
रेखा- श्वेता तिवारी
टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी एकदम फिट और खूबसूरत दिखती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती रहती हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी उम्र पर यकीन ही नहीं कर पाते हैं। अब श्वेता तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से कंपेयर किया जा रहा है।
रेखा की उम्र 69 है और वह इस उम्र में भी बहुत खूबसूरत और एक्टिव हैं। वहीं श्वेता तिवारी की उम्र 43 है। वह 2 बच्चों की मां बनने के बाद भी एकदम फिट हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीवी की रेखा कहा जाता है। वायरल वीडियो में उनसे सवाल किया जाता है कि ऐज इज जस्ट अ नंबर। इस पर श्वेता कहती हैं कि उम्र एक नंबर है, जो आपके चेहरे पर दिखता है। इसके तुरंत बाद श्वेता के बगल में बैठे शख्स ने कहा कि उम्र सिर्फ एक शब्द है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां… ये सच है। इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर्स का कमेंट भी लगा हुआ है, जिसमें श्वेता तिवारी को रेखा के साथ कंपेयर किया जा रहा है। यूजर ने श्वेता तिवारी के लिए लिखा, 'दूसरी रेखा जी, जहां उम्र सिर्फ एक नंबर है।'
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari की फोटोज वायरल, लोगों ने कहा- पानी में भी आग लगा दी
श्वेता तिवारी और स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान का शो 'आपका अपना जाकिर' टीवी पर सोनी चैनल पर आने वाला है। यह शो आज यानी 10 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे से आएगा। इसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार गेस्ट बनकर आएंगे।
Published on:
10 Aug 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
