72 Hoorain Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर '72 हूरें' का पहला वीकएंड का कलेक्शन कमजोर रहा है।
72 Hoorain Box Office Collection Day 3: इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म '72 हूरें' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में रविवार को हल्की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है लेकिन पहले 3 दिन की कमाई देखें तो हर दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा है। पहले वीकएंड में फिल्म ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन भी बढ़ी कमाई
पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर के लीड रोल वाली '72 हूरें' ने पहले दिन 35 लाख का कारोबार किया था। दूसरे दिन वीकएंड के चलते फिल्म की कमाई बढ़ी। फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 10 लाख ज्यादा यानी 45 लाख की कमाई की। पहले दो दिन में '72 हूरें' ने कुल 80 लाख कमाए। इसके बाद रविवार को फिल्म ने शनिवार से कुछ ज्यादा 47 लाख की कमाई की है। ऐसे में पहले वीकएंड पर फिल्म की कमाई 1 करोड़ 26 लाख रही है।