
मुंबई। बॉलीवुड के कुछ सितारों को अजीबोगरीब तरह के फोबिया हैं। उदाहरण के लिए शाहरुख खान को घोड़ों से डर लगता है। ऐसे ही कैटरीना कैफ को छिपकली और टमाटर से डर लगता है। आज हम आपके लिए लाए हैं, ऐसे ही सितारों के डर की जानकारी। आइए जानते हैं कौनसे सितारों को है किस चीज का फोबिया—
शाहरुख खान
बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान भले ही फिल्मों में घोड़ों पर सीन देते हों, लेकिन असल लाइफ में उनको घोड़ों से डर लगता है। कहा जाता है कि फिल्म 'करण अर्जुन' के दौरान घुड़सवारी के एक सीन में शाहरुख को बुरी तरह चोट लगी थी। इसके बाद से उन्हें घोड़ों से डर लगने लगा। तब से वे घोड़े के पास भी नहीं जाते।
सोनम कपूर
सोनम कपूर को लिफ्ट से डर लगता है। साथ ही उन्हें कहीं फंस जाने का भी डर सताता रहता है। उनको बंद जगह में फंस जाने का भी डर लगता है।
सलमान खान
डर के मामले में सलमान खान का हाल कुछ कुछ सोनम कपूर जैसा है। उन्हें भी लिफ्ट से डर लगता है। एक शो में सलमान ने स्वीकार किया था कि लिफ्ट में उन्हें ऐसा लगता है कि ये गिर जाएगी या चलते-चलते बंद हो जाएगी।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर को छत के पंखों से बड़ा डर लगता है। वैसे तो उनके घर में सीलिंग फैन है ही नहीं, लेकिन जब कभी वे ऐसा रूम देखते हैं जहां पंखा हो, वहां नहीं ठहरते।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन का डर सबसे अजीबोगरीब है। उन्हें फलों से डर लगता है। कहा जाता है उन्होंने कभी कोई फ्रूट नहीं खाया है। अभिषेक फलों को देखने से भी बचते हैं।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को छिपकली और टमाटर से डर लगता है। इस डर का खुलासा तब हुआ जब वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की शूटिंग कर रही थीं। इस मूवी के एक गाने में टमाटर फेस्टिवल दिखाया गया था। इसमें कैटरीना को टमाटर से होली खेलते दिखाया गया। हालांकि इस सीन में एक्टिंग करने से वे नहीं डरीं।
रणबीर कपूर
वैसे तो अक्सर सुना जाता है कि लड़कियों को कॉकरोच से डर लगता है। रणबीर कपूर को भी कॉकरोच और मकड़ियों से डर लगता है।
विक्की कौशल
विक्की कौशल को भूत और डूबने का डर लगता है। पानी और भूत के इस डर का सामना उन्हें अपनी फिल्म में भी करना पड़ा था। उनकी फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' में उन्हें इस डर से सीधे सामना करना पड़ा।
Published on:
18 Aug 2021 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
