
मुंबई। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ऐसे मुद्दों पर बात करने से नहीं हिचकते हैं, जिन पर चर्चा करने से आमतौर पर लोग बचते हैं। हाल ही आलिया ने एक बातचीत में कहा कि शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंसी और ड्रग्स जैसे मुद्दों पर बात करने को लेकर लोगों ने उनकी आलोचना की है। यहां तक कि कुछ लोगों का कहना है कि 'मुझे खुद पर शर्म आनी चाहिए।'
पिता से पूछे ऐसे सवाल
दरअसल, हाल ही में आलिया ने अपने पिता के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को आलिया ने यूट्यूब पर भी अपने चैनल में अपलोड किया था। 'आस्किंग माई डैड ऑकवर्ड क्वेश्चन्स' के नाम से अपलोड किए गए इस वीडियो में उन्होंने फैंस के भेजे हुए कुछ सवाल लिए थे। बातचीत में आलिया ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के मुद्दे पर पिता का नजरिया जानना चाहा था। इसके लिए आलिया ने ये भी पूछा कि वे कैसे प्रतिक्रिया देंगे, अगर उन्हें पता चले कि 'मैं प्रेग्नेंट हू।' इस दौरान आलिया ने ड्रग्स यूज के बारे में सवाल किए।
'नफरत भरे मैसेज मिले'
आलिया का कहना है कि उनके पैरेंट्स के साथ प्रेग्नेंसी, शारीरिक संबंध और ड्रग्स पर चर्चा करने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें नफरत भरे मैसेजेस मिल रहे हैं। आलिया कहती हैं कि लोग उन्हें कमेंट में लिखते हैं कि,'आप अपने पैरेंट्स के साथ ऐसी चीजों के बारे में कैसे बात कर सकती हैं?'
'गंदे कमेंट्स करने लगे लोग'
आलिया का कहना है कि हाल ही एक ब्रांड एंडोर्समेंट के पार्ट के रूप में जब उन्होंने लॉन्जरी की कुछ फोटोज शेयर कीं तो सोशल मीडिया पर लोग उनकी फोटोज पर अजीबो-गरीब और गंदे कमेंट्स करने लगे। आलिया कहती हैं कि, 'मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पसंद करें लेकिन हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता।'
यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप की बेटी ने शेयर किया फर्स्ट किस का अनुभव
पिछले कुछ महीनों पहले जब उनके पिता अनुराग कश्यप पर मी टू के आरोप लगे तो आलिया का भी जीवन प्रभावित हुआ। इस पर वह कहती हैं कि पिता पर लगे आरोपों के चलते उन्हें बहुत परेशानी हुई। वजह ये थी कि इससे उनके पिता की प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा। हालांकि जो लोग उनकी नजदीकी हैं, उन्हें मालूम है कि वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वे एक दयालु हृदय वाले व्यक्ति हैं।
Published on:
25 Jul 2021 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
