
Lal Singh Chaddha Film Shooting
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोनावायरस(coronavirous) अब तेजी से बढ़ता जा रहा है कई तरह की सावधानियां बरतने के बाद भी लोग इस महामारी की गिरफ्त से बच नही पा रहे हैं। लेकिन तेजी से फैल रही इस महामारी के बीच भी लोगों नें अपनी दिनचर्यानुसार काम करने शुरू कर दिए है। इन्हीं के बीच फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। कई महिनों से अधर पर लटकी आमिर खान (Aamir Khan Lal Singh Chaddha) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी अब काफी हद तक पूरी हो चुकी है कुछ बची शूटिंग (Lal Singh Chaddha Film Shooting) के लिए इस फिल्म की टीम तुर्की जा पंहुची है। आमिर खान (aamir Khan Upcoming Film) को तुर्की में देख फैंस भी काफी उत्साहित होकर उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। तुर्की पहुंचते ही आमिर खान (aamir Khan share pics) के साथ फोटोज के लिए फैंस ने उन्हें घेर लिया।
View this post on InstagramA post shared by İaamir khan Fan Page (@aamirkhanni) on
वायरल हो रहे वीडियो और फोटोज में आमिर खान व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने किसी तस्वीर में मास्क लगाया हुआ है तो किसी में उन्होनें मास्क को भी मुंह से हटा लिया है। इसी तरह से उमड़ती भीड़ में से कुछ लोगों के चेहरे बिना मास्क के भी नजर आए हैं।
View this post on InstagramA post shared by İaamir khan Fan Page (@aamirkhanni) on
इनके बीच आमिर खान भी अपने फैंस के साथ पोज देने के लिए ऐसे उत्साहित हो गए ही कि सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancing) की धज्जियां भी उड़ते हुए देखी गई। एक्टर को देख फैंस काफी एक्साइटेड थे फैंस की एक्साइटमेंट आप तस्वीरों और वीडियोज में देख सकते हैं।
View this post on InstagramA post shared by 𝑨𝒂𝒎𝒊𝒓 𝑲𝒉𝒂𝒏 𝑭𝒂𝒏 𝑻𝒖𝒓𝒌𝒆𝒚 ✒ (@perfectionistaamir_) on
बतां दे कि यह फिल्म हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है लॉकडाउन से पहले, इस फिल्म की शूंटिग चंडीगढ़ और कोलकाता में हो चुकी है। अभी जब स्थिति थोड़ी नॉर्मल हुई है तो एक्टर तुर्की की ओर रवाना हो गए।
View this post on InstagramA post shared by İaamir khan Fan Page (@aamirkhanni) on
इस फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम रोल में हैं। वो आमिर खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी. फिल्म से आमिर और करीना का लुक पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं। फिल्म में मोना सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
Updated on:
11 Aug 2020 02:08 pm
Published on:
11 Aug 2020 02:02 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
