3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 साल बाद आमिर की एक्स वाइफ का हुआ कमबैक, एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, नहीं बना काम…

आमिर खान के साथ-साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव ईरा की शादी के दौरान काफी चर्चा में बने रहे। वहीं जल्द ही 14 साल बाद किरण राव का इंडस्ट्री में कमबैक होने वाला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 07, 2024

aamir_khan_and_kiran_rao.png

आमिर खान की एक्स 14 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज जल्द रिलीज होने वाली है। आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फिल्ममेकर और स्टारकास्ट इस समय जमकर इसके प्रमोशन में लगी हुई हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में किरण ने खुलासा किया है कि उनके एक्स पति आमिर खान ने फिल्म के एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था पर बात नहीं बन पाई।आइए जानते हैं किस रोल के लिए आमिर ने ऑडिशन दिया था।

इसलिए नहीं हुआ आमिर खान का सलेक्शन
एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने कहा कि आमिर खान को कहानी पसंद आई थी और वो पुलिस वाले किरदार के लिए कास्ट होना चाहते थे। उन्होंने कहा 'आमिर को ये किरदार बहुत पसंद आया और उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया लेकिन मुझे लगा कि चूंकि वो एक स्टार हैं, इसलिए अगर वो यह किरदार निभाएंगे तो किरदार से ज्यादा उम्मीदें होंगी। आमिर इस किरदार में एक सितारा ला रहे थे। इसलिए, हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो इस भूमिका के लिए इतना फिट हो कि आप यह पता नहीं लगा सकें कि वो आगे क्या करेगा। रवि किशन अद्भुत हैं, मुझे लगा कि उनसे बेहतर नहीं हो सकता।'

फिल्म के बारे में
इस फिल्म में रवि किशन पुलिस वाले का रोल को निभा रहे हैं। बता दें कि किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज और आमिर खान कर रहे हैं। साथ ही फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:रश्मिका मंदाना की करोड़ों की फीस पर उड़ी अफवाह, तो एक्ट्रेस ने खुद बताया सच