28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसिंग के मामले में आमिर हैं इमरान हाशमी से कहीं आगे, 13 हीरोइनों के साथ ये तस्वीरें देख आप खुद मान लेंगे

Aamir khan kissing scenes: आमिर खान को यूं तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है लेकिन किसिंग सीन करने में भी वो दूसरे एक्टर्स के काफी आगे हैं।

4 min read
Google source verification
amir_juhi.jpg

Aamir khan kissing scenes:'हम हैं राही प्यार के' के 30 साल पूरे होने पर इस फिल्म में आमिर की मंगेतर का रोल करने वाली एक्ट्रेस नवनीत ने उनका एक किस्सा सुनाया है। नवनीत ने बताया है कि कैसे आमिर ने उनको 7-8 बार किस कराया था। उनके इस वाकये को सुनाने के बाद आमिर खान के किसिंग सीन की चर्चा होने लगी है। आमिर खान उन एक्टर्स में हैं, जिनकी फिल्मों में किसिंग सीन काफी आम रहे हैं। उन्होंने पहली फिल्में ही जूही के साथ एक किस सीन किया था। जूही के साथ इश्क में भी उनका किस सीन था।

amir_gudi.jpg

आमिर खान अपनी पहली फिल्म 'होली' में लिपलॉक कर चुके हैं। जिसमें उनका छोटा सा रोल था। साल 1984 में आई अपनी इस पहली फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस किट्टू गिडवानी को किस किया था।

amir_madhuri.jpg

आमिर खान और माधुरी दीक्षित की 1990 में आई फिल्म 'दिल' ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में भी आमिर और माधुरी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया था।

amir_manisha.jpg

साल 1995 में आमिर खान और मनीषा कोइराला की 'अकेले हम अकेले तुम' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में आमिर और मनीषा को बाथ टब में किस करते हुए दिखाया गया था।

amir_twinkle.jpg

आमिर खान फिल्म 'मेला' में अपने भाई फैसल खान और ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था लेकिन आमिर और ट्विंकल का किस सीन आज भी याद किया जाता है।

amir_mamata.jpg

90 की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार ममता कुलकर्णी के साथ आमिर खान ने फिल्म 'बाज़ी' में किया था। आमिर ने फिल्म में ममता कुलकर्णा के साथ एक किस सीन भी किया था।

amir_sonali.jpg

फिल्म 'सरफरोश' में सोनाली बेंद्रे के साथ बारिश में भीगते हुए आमिर खान का किसिंग सीन था। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

amir_karishma.jpg

आमिर खान का करिश्मा कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में दिया गया किसिंग सीन हिन्दी सिनेमा के सबसे पेशेनेट किसिंग सीन में गिना जाता है। करिश्मा और आमिर ने 40 सेकंड तक किस किया था।

amir_bedi.jpg

आमिर खान ने फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में एक्ट्रेस पूजा बेदी के साथ लिपलॉक सीन किया था। उनका इस सीन ने खूब चर्चा बटोरी थी।

amir_rang_de_baanti.jpg

'रंग दे बसंती' को भारत ही नहीं दुनियाभर में सराहाना मिली थी। इस फिल्म में विदेशी एक्ट्रेस एलिस पेटन ने भी काम किया था। एलिस पिल्म में आमिर के अपॉजिट थीं और दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था।

amir_rani.jpg

आमिर खान ने 'गुलाम' में रानी मुखर्जी के साथ काम किया था। सुपरहिट रही इस फिल्म में रानी मुखर्जी और आमिर ने किस किया था।

amir_katrina.jpg

आमिर खान ने कैटरीना को भी ऑनस्क्रीन किस किया है। आमिर ने फिल्म धूम-3 में कटरीना कैफ के साथ काम किया था। फिल्म में दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था।

amir_kareena.jpg

आमिर खान और करीना की जोड़ी को फिल्म '3 इडियट्स' में खूब पसंद किया गया था। फिल्म को बेहतरीन कहानी और डायलॉग के अलावा आमिर-करीना के किसिंग सीन के लिए भी याद किया जाता है। फिल्म के लास्ट में करीना कपूर और आमिर खान का लिपलॉक सीन था।