10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक्ट्रेस नवनीत ने खोला राज- ‘हम हैं राही प्यार के’ में मुझसे पूरे दिन किस कराते रहे आमिर, फिर हटा दिया गया सीन

Aamir Khan Navneet Nishan: नवनीत का कहना है कि किस सीन के लिए 7 से 8 रीटेक हुए, जिसमें लगभग सारा दिन गुजर गया।

2 min read
Google source verification
Aamir khan Navneet  Nishan

'हम हैं राही प्यार के' के एक सीन में नवनीत और आमिर खान

Aamir Khan Navneet Nishan: साल 1993 में आई फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म की रिलीज को 30 साल हो गए हैं। आमिर और जूही चावला लीड रोल में थे लेकिन फिल्म में एक और लड़की ने भी ध्यान खींचा था। ये थी बिजनेसमैन बिजलानी की बेटी माया। माया फिल्म में आमिर खान पर फिदा होती है और उनसे शादी करना चाहती है। माया के किरदार को एक्ट्रेस नवनीत निशान ने निभाया था। फिल्म में माया यानी नवनीत निशान का आमिर खान को किस करने का भी एक सीन था। इस सीन की शूटिंग के दौरान बहुत मजेदार किस्सा हुआ था। जिसका खुलासा नवनीत ने फिल्म के 30 साल पूरे होने के मौके पर किया है।

नवनीत निशान अब कुछ ऐसी दिखती हैं। IMAGE CREDIT:


दिनभर चली आमिर को किस करने वाली सीन की शूटिंग
हम हैं राही प्यार को याद करते हुए नवनीत ने कहा, ''आमिर खान, जूही चावला और महेश भट्ट जैसे बड़े स्टार के साथ काम करना वाकई बहुत शानदार था। मुझे सेट पर इन लोगों के सामने काफी डर भी लगता था। एक सीन मुझे याद है जब फिल्म में मैं आमिर को लेने जाती हूं और प्यार से उनके गाल पर किस करती हूं। मैंने किस किया तो उनके गाल पर लिपस्टिक का निशान बन गया। आमिर ने कहा इस सीन में कंटीन्यूटी नहीं आ रही है। यही कहते हुए मुझसे कम से कम 7-8 बार किस कराया। मैंने शूटिंग से आते ही खुश होते हुए अपने दोस्तों को बताया कि आज मैंने पूरे दिन आमिर खान को किस किया है। मुझे दुख हुआ जब पता चला कि ये सीन एडिट कर दिया गया।"

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को महिला ने सबके सामने रसीद किया थप्पड़, सिनेमा हॉल में थे अभिषेक