11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सालों पहले हुई बेइज्ज़ती को याद कर इंटरव्यू के बीच में ही रोने लगे Aamir Khan, कहा-‘सबके सामने…’

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal singh Chadda) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर जमकर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। प्रमोशन के दौरान एक्टर न सिर्फ फिल्म से जुड़े राज बल्कि अपने निजी जीवन से जुड़ी यादों को भी साझा कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने संघर्षों के बीच अपनी पढ़ाई पूरी की।

2 min read
Google source verification
aamir khan recalls being late paying school fees

aamir khan recalls being late paying school fees

इंटरव्यू में आमिर खान ने उस समय के बारे में बात की, जब उनके परिवार पर बहुत अधिक कर्ज हो गया था। बातचीत के दौरान आमिर ने बताया कि उनके स्कूल के दिनों में छठवीं कक्षा की छह रुपये, सातवीं कक्षा की सात रुपये और आठवीं कक्षा की आठ रुपये फीस थी। फिर भी, आमिर और उनके भाई-बहनों को अपनी फीस देने में हमेशा देर हो जाती थी। उनके प्रिंसिपल स्कूल असेंबली में उनका नाम अनाउंस करते थे और एक-दो दिन की वॉर्निंग देते थे।

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और उन्हें लगभग 8 साल तक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। स्कूल के दिनों में जो फीस का स्ट्रक्चर था, उसमें 6ठी क्लास के लिए 6 रुपए, 7वीं क्लास के लिए 7 रुपए और 8वीं क्लास के लिए 8 रुपए फीस होती थी। चूंकि आमिर खान और और उनके भाई बहन फीस भरने में अक्सर लेट हो जाते थे, इसलिए एक-दो बार की चेतावनी के बाद प्रिंसिपल असेंबली के दौरान उनके नामों की घोषणा कर देते थे। इस बात को बताते हुए आमिर की आंखों में आंसू आ गए।

आपको बता दें कि आमिर खान फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन के बेटे हैं। उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। उनके तीन और भाई-बहन- फैसल खान, फरहत खान और निखत खान हैं। आमिर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म 'यादों की बरात' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।

अब आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal singh Chadda) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिले थे। वहीं उनकी ये फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।