बॉलीवुड

PHOTO: ‘दंगल’ में आमिर का नया LOOK, आपने देखा क्या?

आमिर खान ने हाल ही अपनी एक तस्वीर Twitter पर साझा की है, जिसमें उनका वजन 25 किलो कम बताया जा रहा है...

less than 1 minute read
Jun 14, 2016
aamir khan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट ऐसे ही नहीं कहा जाता। अपने लुक को लगातार तब्दील कर प्रशंसकों और सिने प्रेमियों को चौंकाने वाले आमिर खान ने हाल ही अपनी एक तस्वीर Twitter पर साझा की है। इसमें उनका वजन 25 किलो कम बताया जा रहा है। आमिर इन दिनों अपनी फिल्म दंगल की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके लिए उन्होंने अपना वजन 91 किलो तक बढ़ा लिया था। अब फिल्म के दूसरे शेडयूल में आमिर अपने किरदार महावीर फोगाट की युवावस्था के चरित्र को शूट कर रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि उन्होंने कैसे अपनी बेटियों गीता फोगट और बबीता फोगट को प्रशिक्षण देकर पहलवान बनाया। हरियाणा की ये दोनों पहलवान बहनों ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीता था।


बता दें कि यह पहली बार है, जब आमिर ने किसी एक ही फिल्म के लिए अपने लुक में बदलाव किया है। इससे पहले गजनी से लेकर मंगल पांडे और थ्री ईडियट्स जैसी फिल्मों के जरिए आमिर ने अपने लुक से सभी को हैरान किया था। लेकिन उन फिल्मों में एक ही लुक पर काम हुआ था। दंगल के लिए आमिर ने दो बार अपने वजन के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। इसकी तुलना हॉलीवुड में क्रिस्टीन बेल के एक्सपेरिमेंट से की जा सकती है। बैट मैन सीरीज के लिए मशहूर क्रिस्टीन ने साइक्लोजिकल थ्रिलर द मशीनिस्ट फिल्म किरदार ट्रवोर के लिए अपना वजन 63 पाउंड घटाया था।
Published on:
14 Jun 2016 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर