
aamir-khan-salman-khan-shahrukh-khan-could-be-seen-together
बॉलीवुड जगत में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ( Shahrukh Khan , Salman Khan , Aamir khan ) की तूती बोलती है। फिल्म जगत के ये ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती हैं। कई दशकों से दर्शकों के दिलों में राज कर रहे खान्स का आज भी जबरदस्त क्रेज है। हालांकि पिछले साल तीनों की ही फिल्म एक-एक करके बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई। जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करने के लिए तीनों एक साथ आने की प्लानिंग कर रहे हैं।
मूवी एनालिस्ट गिरिश जौहर ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए लिखा, क्या आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ किसी प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं। प्रार्थना करता हूं कि तीनों खान्स की तिगड़ी स्क्रीन पर देखने को मिले।
इस ट्वीट के सामने आने के बाद ऐसी चर्चा तेज हो गई है कि हो सकता है कि तीनों खान्स एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हों। बता दें, 'अगर ऐसा होता है तो यह इतिहास में पहली बार होगा जब तीनों खान एक साथ किसी फिल्म में धमाका करते हुए नजर आएंगे। ' वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि देर रात तीनों स्टार्स ने मुलाकात की। तीनों ने काफी देत तक गुफ्तगू की।
Published on:
25 Apr 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
