
साथ ही अभय ने बताया कि 'रोड मूवी' को ट्रीबेका फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला। यहां वे मार्टिन स्कोरसी और रोबर्ट डी नीरो से मिले। राजस्थान की गर्मी में शूट करना सही रहा। इससे पहले उन्होंने अपनी मूवी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' को लेकर भी पोस्ट किए थे।
मुंबई। अभिनेता अभय देओल ( Abhay Deol ) ने बॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि फिल्म उद्योग में प्रचलित भ्रष्ट आचरण के बारे में कोई भी फिल्म बना सकता है।
View this post on InstagramA post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on
अभय ने अपनी 2012 की फिल्म 'शंघाई' ( Shanghai ) की शूटिंग को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर यह बातें लिखीं। फिल्म राजनीति में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने लिखा, शंघाई 2012 में रिलीज हुई थी और एक समकालीन भारतीय लेखक वासिलिस वसिलिकोस के ग्रीक उपन्यास जेड पर आधारित है। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म राजनीति और केंद्र में प्रणालीगत भ्रष्टाचार के बारे में है। यह आज भी काफी प्रासंगिक है। इन दिनों कोई भी बॉलीवुड की भ्रष्ट प्रथाओं के बारे में फिल्म बना सकता है। अभय ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के भीतर की कुरूपता को उजागर करने वाले लोगों की प्रशंसा की।
View this post on InstagramA post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on
उन्होंने कहा, वैसे इस बारे में मैं कह नहीं सकता कि लोगों में अभी जो नाराजगी है, वह बॉलीवुड के अनौपचारिक टैग के बिना एक स्वतंत्र हिंदी फिल्म और संगीत उद्योग को जन्म देगी। लेकिन निश्चित रूप से यह सुनने में अच्छा लगता है कि लोग बड़े मकसद के लिए अपना करियर खतरे में डालकर इस बारे में आवाज उठा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में, गायक सोनू निगम और अदनान सामी, अभिनेता रणवीर शौरी और साहिल खान आदि बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हुए हैं जो बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और सत्ता के खेल के बारे में बात कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on
गौरतलब है कि हाल ही में अभय ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात कही थी। एक्टर ने कहा कि वे इस पर बहुत पहले से बोल रहे थे। हालांकि उस समय अन्य सेलेब्स ने उनको सपोर्ट नहीं किया। उनका कहना है कि उस समय अकेले चीखने का मतलब नहीं था। लेकिन अब जब सुशांत के जाने से बहस फिर छिड़ी है तो लोग सामने आ रहे हैं। साथ ही अभय ने अवॉर्ड समारोहों की भी पोल खोली। उन्होंने कहा कि जब 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को नॉमिनेट किया गया तो ऋतिक और कैटरीना को लीड बताया गया और मुझे और फरहान को सपोर्टिंग कलाकार। फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मैं सहमत नहीं था। इसलिए अवॉर्ड कार्यक्रमों में जाना बंद कर दिया।
Published on:
26 Jun 2020 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
