6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Abhijeet Bhattacharya ने Shah Rukh Khan की लगाई क्लास, कहा- तुम मेरे जूनियर हो और रहोगे, दशकों से चल रहा विवाद फिर से गरमाया

Abhijeet Bhattacharya-SRK Controversy: हिंदी सिनेमा के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर टिप्पड़ी करते हुए खुलकर बात की। दोनों के बीच दशकों से चल रहा विवाद अब नया मोड़ ले लिया है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 30, 2024

Abhijeet Bhattacharya-Shah Rukh Khan Controversy

Abhijeet Bhattacharya-Shah Rukh Khan Controversy

Abhijeet Bhattacharya-Shah Rukh Khan Controversy: अभिजीत भट्टाचार्य हिंदी सिनेमा के वो पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने 90's में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए। देखा जाए तो इनमें से अधिकतर गाने उन्होंने बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए गाना गाया। लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख की आवाज बनना बंद कर दिया। इसके पीछे का क्या कारण है, आइए जानते हैं।

शाहरुख और अभिजीत भट्टाचार्य के बीच हुई थी अनबन

दावों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिजीत भट्टाचार्य और शाहरुख खान के बीच विवाद फिल्म बिल्लू (Billu 2009) से शुरू हुआ था। उस दौरान सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने कहा था कि शाहरुख खान के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए, लेकिन फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम सबसे लास्ट में लिखा जाता है। इसलिए वह इसका विरोध करते थे। अभिजीत उनका मानना था कि ये एक सिंगर की बेइज्जती है और इसलिए उन्होंने शाहरुख के लिए गाना न गाने का फैसला लिया था।

अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर टिप्पड़ी करते हुए खुलकर बात की

दशकों से चल रहे विवाद पर पहली बार अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर टिप्पड़ी करते हुए खुलकर बात की। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ शाहरुख और मेरे बर्थडे में सिर्फ एक दिन का अंतर है। मैं शाहरुख से कुछ 6-7 साल सीनियर हो सकता हूं और इस नाते मैं उनके पास जाकर कह सकता हूं कि बहुत हो गया ड्रामा। तुम स्टार हो और हमेशा रहोगे लेकिन तुम मेरे जूनियर हो वही रहोगे।'

अभिजीत ने अपने दिए साक्षात्कार में आगे कहा, 'कभी ऐसा लगता है कि वो आदमी है जो इतराता है या तो उसके पास समय नहीं है। लेकिन वो ऐसा नहीं है, आज भी मैं उससे मिलने जाऊं तो वो मिलेगा, बैठेगा, जबकि हमारा कोई करीबी रिश्ता नहीं रहा है। उनको पता है कि कुछ बातों से मुझे चोट लगी है।'

यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद आई आफत

अभिजीत भट्टाचार्य का दावा

अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने पिछले कुछ इंटरव्यू में ऐसा दावा किया था कि शाहरुख खान लोगों का इस्तेमाल करते हैं और जब काम हो जाता है तो उसे फेंक देते हैं। शाहरुख खान ने आज तक इन बातों पर कुछ नहीं कहा और ना ही उनसे किसी ने ऐसा कोई सवाल ही किया।