
Abhijeet Bhattacharya
Abhijeet Bhattacharya Legal Notice: देश के जाने-माने सिंगर अपने बयानबाजी की वजह से विवादों में फंसते जा रहे हैं। उन्हें एक पुणे के वकील ‘असीम सरोदे’ ने लीगल नोटिस भेजते हुए माफी की मांग की है। वकील का कहना है कि अभिजीत को अपने बयान के लिए लिखित में माफीनामा देना होगा। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों 90 के दशक के सबसे बेहतरीन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पंचम दा पंचम दा हैं, वह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से बड़े थे, म्यूजिक के राष्ट्रपति थे। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता पाकिस्तान के लिए थे, भारत के लिए नहीं। भारत तो भारत था ही न। पाकिस्तान बनाया गया है न। ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया।
उनकी इसी बयानबाजी की वजह से पुणे के वकील असीम सरोदे ने लीगल नोटिस भेजा है।
वकील असीम सरोदे ने जो लीगल नोटिस भेजा है, उसमें ये कहा गया है कि गांधी जी ने हिंदू और मुस्लिमों के बीच एकता बनाए रखने के लिए पुरजोर मेहनत की और भाईचारे के विचारों को फैलाया बढ़ावा दिया। जब भारत को दो हिस्सों में बांटने की बात हो रही थी, तब महात्मा गांधी ने कहा था, अगर भारत का विभाजन हुआ, तो मेरी लाश के ऊपर होगा। मैं कभी भी भारत के विभाजन को स्वीकार नहीं करूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं।
अभिजीत भट्टाचार्य को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की सम्मान के लिए लिखित में माफी मांगनी होगी।
गायकी के अलावा अभिजीत अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। 90 के दशक में अभिजीत ने शाहरुख खान और सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए हैं। लेकिन अब, वो इन दोनों ही बड़े स्टार्स के लिए गाना नहीं गाते। अन्य प्लेटफार्म पर दोनों स्टार्स के खिलाफ वो कई बार बोलते भी दिखे हैं।
Updated on:
05 Jan 2025 03:05 pm
Published on:
05 Jan 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
