
Abhishek Bachchan
अभिनेता अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की फिल्म 'पा' Paa को रिलीज हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan और विद्या बालन Vidya Balan ने भी स्क्रीन शेयर की थी। अब अभिषेक का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिषेक खुलासा कर रहे हैं कि एक बार उन्होंने अपने पिता से छिपकर शराब पी थी।
'मेजर साहब' की शूटिंग के दौरान का है वाकया
दअरसल, अभिषेक बच्चन, अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त के साथ एक टीवी शो में पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने शराब पीने की बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि यह वाकया 1998 में आई फिल्म 'मेजर साहब' के दौरान का है। वो उस दौरान फिल्म में प्रोडक्शन बॉय की तरह जुड़े हुए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में अजय देवगन को एयरपोर्ट से लाने और ख्याल रखने का पूरा काम उनके जिम्मे था। जब अजय देवगन होटल पहुंचे तो वो अपना सामान रखकर ड्रिंक के लिए चले गए। तब अभिषेक भी उनके साथ गए थे। ड्रिंक करते वक्त अजय देवगन ने अभिषेक से पूछा क्या वो भी लेंगे? लेकिन अभिषेक ने मना कर दिया।
View this post on InstagramMy hero, my inspiration... My father! Happy Father's day buddy. #MyFatherMyHero
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
पापा को ना बताने की शर्त पर की ड्रिंक
अभिषेक ने बातया कि वह एक शाम अजय देवगन के साथ होटल में थे। इस दौरान अजय ने फिर पूछा कि आप ड्रिंक करोंगे। तो उन्होंने कहा था कि अगर आप पापा को नहीं बताएंगे तो मैं पी लूंगा। इसके बाद दोनों ने साथ में ड्रिंक की थी।
Updated on:
09 Dec 2019 01:42 pm
Published on:
09 Dec 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
