
अभिषेक ने विक्की कौशल के साथ होस्ट करना चाहते हैं 'फूड शो', तापसी पन्नू को दिया ये काम
मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) अपनी मूवी 'मनमर्जियां' ( Manmarziyaan ) की टीम के साथ एक फूड शो करना चाहते हैं। इसकी जानकारी विस्तार से देते हुए अभिषेक ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) को सुझाव दिया है। उन्होंने लिखा, 'अनुराग, मेरे पास एक आइडिया है। देशभर के भोजन पर डॉक्यूमेंट्री बनाते हैं। विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और मैं इसे होस्ट करेंगे। कनिका इसका लेखन कार्य करेगी। आप और आनंद निर्देशन करें। अमित को साउंडट्रेक का काम देंगे। तापसी पन्नू प्रचार और प्रोडक्शन का कामकाज देखेगी, क्योंकि शायद वह कुछ नहीं खाएगी। मैं तैयार हूं! अब तुम पर छोड़ता हूं।'
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
गौरतलब है कि अभिषेक को इंडस्ट्री में दो दशक हो चुके हैं। इस दौरान हुए अनुभवों को वह 'रोड टू 20' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने वर्ष 2018 में आई फिल्म 'मनकर्जियां' की बात की। इसमें अभिषेक के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था।
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने आमिर खान ( Aamir khan ) के लिए भी एक विश पेश की है। वे चाहते हैं कि उनकी फिल्म 'धूम 3' ( Dhoom 3 ) में उनके सह-कलाकार रह चुके आमिर खान आने वाले समय में उनको निर्देशित करें। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, धूम ने मुझे आमिर खान के साथ काम करने का एक अनोखा मौका दिया और अगर फिर से कोई मौका मिले तो मैं उनके साथ अभिनय नहीं बल्कि उनसे निर्देशित होना पसंद करूंगा। तो आमिर अगर आप यह पढ़ रहे हैं, तो कृपया मेरे इस अनुरोध पर विचार करें। उन्होंने कहा, आमिर एक सह-कलाकार के रूप में काफी बेहतरीन हैं। वह बेहद सहायक और मिलनसार भी हैं। मैं सोच सकता हूं कि एक निर्देशक के तौर पर वह कितने अच्छे होंगे। प्रतिभाशाली होने के अलावा वह जमीन से भी जुड़े हुए हैं। सेट पर भला हम किसी भी दृश्य पर काम करें, लेकिन उनका रवैया हंसने-हंसाने वाला रहता है।
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य ने निर्देशित किया था। इसमें कैटरीना कैफ व उदय चोपड़ा जैसे कलाकार भी थे।
Published on:
29 Jun 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
