
आमिर खान ने '3 इडियट्स' में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट का रोल निभाया था, जिसकी उम्र 20 साल के करीब दिखाई गई है। जबकि उस समय आमिर की असली उम्र 44 साल की थी। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के बहुत चर्चे हुए थे और फिल्म में उनका किरदार कहीं से भी उनकी रियल उम्र के करीब नहीं नजर आ रहा था। वहीं अब एक्टर अपनी बेटी की शादी करने के बाद एक बार फिर कमबैक करने को तैयार हैं।
रोमांटिक फिल्मों पर बोले आमिर खान
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्मों में रोमांस करने को लेकर दिलचस्प जवाब दिया है। जब एक्टर से पूछा गया कि अब वो रोमांटिक फिल्में करेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, 'अगर रोमांटिक कहानी होगी तो जरूर। इस उम्र में रोमांस थोड़ा कॉमन नहीं होता। कहानी के हिसाब से अगर मैं कैरेक्टर को सूट करूंगा तो क्यों नहीं करना चाहूंगा।'
फ्लॉप फिल्मों के कारण लिया था ब्रेक
आमिर की बात करें तो वो 2022 में आई अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से ब्रेक पर हैं। इससे पहले उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर आमिर खान फिल्मों में वापसी करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: बेटी के दिल में 2 छेद से टूट गए थे ये एक्टर, घर की 'शेरनी' ने संभाला था परिवार
Published on:
06 Feb 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
