Anupam kher shared dance video
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher ) वैसे अपनी फिल्मों और बयानों के चलते सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब सुर्खियां बंटोरते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को काफी प्रेरणा देते हुए भी दिखाई देते हैं लेकिन खास बात यह भी है कि वह अनुपम अपनी मां संग हुई लाइव चैट ( Live Chat ), फनी मोमेंट्स ( Funny Moments ) को भी शेयर करते हैं। ऐसा ही एक फनी वीडियो ( Funny Video ) उन्होंने कुछ समय पहले पोस्ट किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
अनुपम खेर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम ( Anupam Instagram ) पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अनुपम मां ( Anupam Mother) और भाई राजू खेर ( Raju Kher ) संग डांस करते हुई नज़र आ रहे हैं। तीनों ही डांस करते हुए बेहद ही क्यूट लग रहे हैं। वीडियो की खास बात यह है कि तीनों ही अलग-अलग स्टेप कर रही हैं। दोनों बेटों के बीच डांस करती हुईं अनुपम की मां बेहद ही प्यारी लग रही हैं। वीडियो में तीनों Happy Dance challenge वाले म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह डांस देख आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार इस डांस को देखना पसंद करेंगे। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लेडीज़ ऐंड जेंटलमैन, पेश है हर तरह के डांस की मां, हमारा डांसिग स्किल बेकार है, लेकिन हमारे आनंद की भावनाएं वर्ल्ड क्लास है। हमेशा की तरह मां सबके आकर्षण का केन्द्र हैं।'
बता दें कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से जब अनुपम जब विदेश से भारत आए थे। तब वह अपनी मां से नहीं मिल थे। वह काफी दिनों तक अपने घर में ही होम क्वारंटीन ( Home quarantine ) में थे। मां को इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने मां की एक वीडियो कॉल ( Video Call ) भी शेयर की थी। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले अनुपम के कुछ समय पहले ही ट्विटर पर 17 मिलियन फॉलोअर्स ( Anupam Million Follower ) हो चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर दी थी। साथ ही उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी कहा था।
Published on:
23 Jun 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
