नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) उभरते कलाकारों में से एक हैं। वो जल्द ही ‘भूलभूलैया 2’ ( bhulbhulaiya 2 ) में नज़र आने वाले हैं। फिल्म के साथ कार्तिक अवॉर्ड शो भी अटेंड कर रहे हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ‘Nexa iifa weekend & award 2020’ में दिखाई दिए। इवेंट में कार्तिक संग कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और दीया मिर्जा ( Diya Mirza ) भी शामिल थी। कैटरीना संग कार्तिक काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए। वहीं इन दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में कार्तिक कैट की पैर छूते हुए नज़र आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें देख कैट और कार्तिक के फैंस काफी हैरान है।