scriptActor Nawazuddin Siddhiqui Says Bollywood Has Racism Problem | Nawazuddin Siddhiqui Claims Bollywood: इस अभिनेता ने बताया फिल्म इंडस्ट्री को जातिवाद का घर | Patrika News

Nawazuddin Siddhiqui Claims Bollywood: इस अभिनेता ने बताया फिल्म इंडस्ट्री को जातिवाद का घर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2021 03:35:53 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Nawazuddin Siddhiqui Claims Bollywood: अपने रंग और कद के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कई वर्षों तक करना पड़ा था बहुत सी मुश्किलों का सामना।

nawwaz.jpg

नई दिल्ली। Nawazuddin Siddhiqui Claims Bollywood: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सिनेमा जगत में अपने अलग अभिनय द्वारा लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में बहुत सी भूमिकाएं निभाई हैं। आज के समय में लगभग हर तीसरी फिल्म का हिस्सा नवाजुद्दीन सिद्दीकी होते ही हैं। चाहे वह लीड रोल में हो या सपोर्टिंग एक्टर, अपनी दमदार एक्टिंग के द्वारा वह हर किरदार किरदार में जान डाल देते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.