12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटा थनबर्ग को मिला एक्टर Prakash Raj का सपोर्ट, बोले- ‘किसानों को यूं ही सपोर्ट करता रहूंगा’

अभिनेता प्रकाश राज ( Prakash Raj ) ने किया ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) के किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) के ट्वीट पर किया रीट्वीट ट्वीट में अभिनेता ने किसानों को सपोर्ट करने की बात कही ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

1 minute read
Google source verification
Actor Prakash Raj Is Supporting Greta Thunberg

Actor Prakash Raj Is Supporting Greta Thunberg

नई दिल्ली। भारत में लगभग दो महीने से किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में किसानों की हालत को देख पहले आम से लेकर खास तक सभी चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अचानक से जब विदेशी महिला सेलेब्स का किसान आंदोलन को समर्थन मिला तो देश में हलचल में मच गई। विदेशी इन्वारइटनमेंटल ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) ने जब भारत के किसानों का सपोर्ट को किया तो उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी। बावजूद ग्रेटा चुप नहीं और उन्होंने फिर एक ट्वीट किया जिसे अब भारतीय कलाकार उन्हें सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं।

साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता प्रकाश राज ( Prakash Raj ) ने ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को रीट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'वह भी किसानों को अपना समर्थन देना यूं ही जारी रखेंगे।' ग्रेटा के ट्वीट की बात करें तो वह लिखती हैं 'वह अब भी किसानों के साथ खड़ी हैं और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का यूं सपोर्ट करती रहेंगी। किसी भी तरह की धमकी, नफरत या मानवाधिकारों का उल्लंघन इस चीज़ को बदल नहीं सकता है।'

यह भी पढ़ें- भरी महफिल में राजकुमार ने Salman Khan की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, कहा था- 'अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं'

आपको ग्रेटा के पहले ट्वीट के बारें में बताएं तो उन्होंने लिखा था कि 'वह भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ खड़ी हैं।' ग्रेटा ने अपने ट्वीट पर भारतीय किसानों को अपना समर्थन दिखाया था। जिसके बाद से देश में बवाल मच गया है। ग्रेटा के साथ-साथ अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना, और पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी ट्वीट कर किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था।