5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार के बीच बेटे Ranbir Kapoor ने दी पिता Rishi Kapoor को मुखाग्नि, तस्वीरों में दिखे कई फिल्मी सितारे

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का 67 साल में हुआ निधन मुंबई के चंदनवाड़ी शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार सभी विधिपूर्वक रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) ने पिता को दी मुखाग्नि

2 min read
Google source verification
Ranbir Kapoor Say Last Good Bye To His Father

Ranbir Kapoor Say Last Good Bye To His Father

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Died ) का मुंबई के चंदनवाडी श्मशान घाट में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हो चुका है। अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर विधि-विधान के साथ बेटे रणबीर कपूर ने पिता को मुखाग्नि दी। लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने अंतिम संस्कार में 15 ही लोगों को शामिल होने की इजाजत दी थी। लाख कोशिशों के बावजूद ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर पिता के आखिरी दर्शन नहीं कर पाईं।

अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के लगभग सभी लोग मौजूद थे। ऋषि कपूर की भतीजी करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) पति सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) संग मौजूद थी। भांजे अरमान जैन ( Armaan Jain ), कुनाल कपूर ( Kunal Kapoor ) ,पत्नी नीतू कपूर ( Wife Neetu Kapoor ), बड़े भाई रणधीर ( Brother Randhir Kapoor ),करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ), ऐश्वर्या बच्चन ( Aishwarya Rai Bachcna ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) संग परिवार के कई और लोग भी मौजूद थे।

ऋषि कपूर के देहांत के बाद जारी हुए बयान में परिवार वालों ने बताया कि 'आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर ने शांति से दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने करीबन दो साल तक ल्यूकेमियो ( leukemia ) से हिम्मत के साथ लड़ाई की और दो सालों में हमेशा दृढ़ निश्चय और जिंदादिल रहे थे।' बता दें सिंतबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर बीमारी के बारें में पता लगा था। इनका काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा था। कई बार उनकी अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।