अभिनेता रंजीत चौधरी ( Ranjit Chowdhry ) का 64 साल में हुआ निधन सौतेली बहन राइल पदमसी ( Raell Padamsee ) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
नई दिल्ली। अभिनेता रंजीत चौधरी ( Ranjit Chowdhry ) ने 65 साल की उम्र में आखिरी साल ली। उनके देहांत की खबर उनकी सौतेली बहन राइल पदमसी ( Raell Padamsee ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की। बहन राइल ने रंजीत की तस्वीर को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने रंजीत के करीबियों को उनकी शोक सभा में 5 मई को आने का निमंत्रण दिया है। उनकी मां पर्ल पद्मसी ( Pearl Padamsee ) भी एक मशहूर अभिनेत्री थी। रंजीत की सगी बहन का नाम रोहिनी चौधरी ( Rohini Chowdhry ) था।
एक्टर रंजीत चौधरी को श्रद्धाजंली देते हुए राहुल खन्ना ( Rahul Khanna ) ने ट्वीट करते हुए लिखा है-'अपने छोटे फ्रेम के बावजूद वह भारतीय डायस्पोरा सिनेमा के आइकन और अपने शिल्प के माहिर थे। सबसे प्रिय,अलग और मजाकिया लोगों में से एक, जिनसे मिलकर मुझे खुशी हुई।' बता दें राहुल उनके साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं।
बता दें रंजीत ने 1978 में निर्देशक बासु चटर्जी की आई कॉमेडी फिल्म 'खट्टा-मीठा' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। फिल्म कालिया, बातों-बातों में,और खूबसूरत जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी रंजीत काम चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों सहित कई टीवी शो में काम किया था। उन्हें मिसीसिपी मसाला और कामसूत्र जैसे किरदारों की वजह से भी जाना जाता है। रंजीत की आखिरी बार फिल्म कांटे में देखा गया था।