8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए Riteish Deshmukh, ट्वीट कर कहा- ‘जो अन्न खा रहे हैं उसके लिए…’

एक्टर रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) ने किया किसान आंदोलन का समर्थन किसानों को अन्न देने के लिए कहा धन्यवाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अभिनेता का ट्वीट

less than 1 minute read
Google source verification
Actor Riteish Deshmukh Tweet For Farmers Protest

Actor Riteish Deshmukh Tweet For Farmers Protest

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। पूरे देश में किसान आंदोलन की आवाज़ें गूंज रही है। ऐसे में आम से लेकर खास सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से रिएक्शन सामने आ रहे है। अब रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) भी किसानों के सपोर्ट में सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए

किसान आंदोलन को लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद देना चाहिए। वह देश के हर किसान के साथ खड़े हैं। रितेश ने हैशटैग में 'जय किसान' भी लिखा है। ट्वीट पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं। अभिनेता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए

आपको बता दें किसान आंदोलन को लेकर कई सेलेब्स आगे आ रहे हैं। ऐसे में कुछ समय से पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के बीच घमासान युद्ध चल रहा है। दोनों के बीच जुबानी जंग जारी हैं। वहीं आज दिलजीत सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने किसान आंदोलन में किसानों को संबोधित किया है। साथ ही उन्होंने किसानों के लिए 1 करोड़ रुपयों का भी दान दिया है। जिससे किसानों के लिए गर्म कपड़े लिए जा सके।