scriptActor Salman Khan Bodyguard Anas Qureshi Arrested | जब Salman Khan के बॉडीगार्ड के हंगामे के आगे पुलिस के भी छूट गए थे पसीने, रस्सियों से बांधकर ले गए थे जेल | Patrika News

जब Salman Khan के बॉडीगार्ड के हंगामे के आगे पुलिस के भी छूट गए थे पसीने, रस्सियों से बांधकर ले गए थे जेल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2021 09:13:41 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) के एक्स बॉडीगार्ड को किया गया था गिरफ्तार
  • अनस कुरैशी ( Anas Qureshi ) को रस्सी से बांधकर ले जाया गया था जेल
  • मानसिक संतुलन खराब होने के चलते लोगों ने की थी शिकायत

Actor Salman Khan Bodyguard Anas Qureshi Arrested
Actor Salman Khan Bodyguard Anas Qureshi Arrested

नई दिल्ली। बॉलीवुड में दंबग और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान जितना अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों बंटोरते हैं। उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। जिसमें उनकी लव लाइफ तो शामिल है ही लेकिन अक्सर देखा गया है कि उनके बॉडीगार्ड्स भी सलमान की सुरक्षा को लेकर खूब लाइमलाइट में रहते हैं। वैसे तो हमने सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के ही बारें में खूब सुना और देखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं। शेरा से पहले भी सलमान का एक खास बॉडीगार्ड था। जिसे रस्सियों से बांधकर पुलिस ले गई थी। चलिए आज आपको सलमान के इसी बॉडीगार्ड के बारें में बतातें हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.