
Siddharth
अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू को लेकर वह विवादों में भी आ गए थे। इसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी कि उन्होंने पीएम मोदी से सरकार की योजनाओं को लेकर सवाल क्यों नहीं पूछे। अब वह अपनी नागरिकता को लेकर विवादों में आ गए हैं।
बता दें कि अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में वोट भी नहीं डाला। मुंबई में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोट नहीं करने पर वह ट्रोल हो गए। अब वे इस पर स्पष्टीकरण दे रहे हैं। इस बीच फिल्म 'रंग दे बसंती' में आमिर खान के साथ नजर आ चुके अभिनेता सिद्धार्थ ने अक्षय कुमार का मजाक उड़ाया है।
सिद्धार्थ ने अक्षय-मोदी के इंटरव्यू और कनाडाई नागरिकता का मजाक बनाते हुए एक ट्वीट किया है। सिद्धार्थ ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को टैग करते हुए ट्वीट किया,'प्लीज ट्रम्प सर मुझे भी आपका ऐसा पॉलिटिकल इंटरव्यू करना है। इस इंटरव्यू में मैं आपसे पूछूंगा कि आप क्या खाते हैं, कब सोते हैं। प्लीज, मुझे इंटरव्यू का मौका दे, मेरे पास इंडियन पासपोर्ट हैं।'
Published on:
04 May 2019 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
