बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ( Sunil Shetty ) ने शेयर की 90 के दशक की तस्वीर थ्रोबैक फोटो में नज़र आई सुनील की दमदार बॉडी ( Sunil Shetty Body )
नई दिल्ली। बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी ( Actor Sunil Shetty ) भी लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच अपनी एक जबरदस्त तस्वीर की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। 90 के दशक की सुनील की शर्टलेस तस्वीर ( Sunil 90's Throwback Picture ) देख बॉलीवुड के अच्छे-अच्छे नए कलाकारो को फेल करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को देख आज भी कई लड़कियां सुनील शेट्टी के लुक की दीवानी हुईं जारी हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोगों का काफी जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Photo Viral On Social Media ) हो रही सुनील शेट्टी की इस थ्रोबैक तस्वीर ( Throwback Photo ) को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ( Instagram ) से शेयर किया है। जिसमें वह शर्टलेस ( Sunil’s Shirtless Photo ) होकर पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी बॉडी ( Body ) काफी शानदार नज़र आ रही है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है वापस चलते हैं नब्बे के दशक की ओर। सुनील हमेशा से ही इंडस्ट्री में अपने दमदार डायलॉग और एक्शन ( Sunil Dialogue and Action ) की वजह से जाने जाते हैं। फिल्म ‘धड़कन’ ( Dhadkan Famous Dialogue ) में सुनील द्वारा बोला गया डॉयलाग ‘अंजली मैं तुम्हें भूल जाऊं, ये हो नहीं सकता और तुम मुझे जाओ, ये मैंने होने नहीं दूंगा..। आज भी लोगों की जुंबा पर कायम है। सालों बाद भी उनका जादू युवाओं के बीच देखने को मिलता है।
लेकिन अगर उनकी फिल्मी करियर की बात तो वह अक्सर स्क्रीन पर सीरियस और एक्शन ( Serious And Action Role ) करते हुए ही दिखाई देते थे। लेकिन साल 2002 में उन्होंने कॉमेडी फिल्मों में हाथ अजमाया जहां उन्हें अपार सफलता हासिल हुई। फिल्म हेरा-फेरी ( Comdey Film Hera Pheri ) में श्याम ( Shyam Character) के किरदार में नज़र आए थे। जिसमें उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया।
वैसे यह बात काफी कम लोग जानते होंगे कि सुनील एक किक बॉक्सिंग ( Sunil Shetty Kick Boxing Champion) के चैंपियन भी रह चुके हैं। जी हां, वह किक बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट ( Black Belt In Kick Boxing ) हैं। हिदी सिनेमा के साथ-साथ वह साउथ फिल्मों ( South Film Industry ) में भी काम कर चुके हैं। जहां उन्होंने विलेन के दमदार किरदार को निभाने में लोकप्रियता हासिल की है। सुनील शेट्टी के फिल्मी सितारे हमेशा ही चमकते रहे हैं। उनकी पहली ही फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। वहीं अब उनकी बेटी अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) भी फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। फिलहाल, वह इन दिनों भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ( Indian Crickter K.L. Rahul ) संग रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं।