
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ( Sunil Shetty ) हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी हॉलीवुड फिल्म 'कॉल सेंटर' ( Call Center Movie ) साइन की है। सुनील फिल्म में लीड रोल में हैं। वह फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे। फिल्म कॉल सेंटर रियल लाइफ की एक घटना पर आधारित है।
बता दें कि इससे पहले सुनील ने 2007 में एक हॉलीवुड फिल्म में एक कैमियो किया था। लेकिन इस बार सुनील हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में हैं।
View this post on InstagramA post shared by Suniel Shetty_Fc (@suniel.shetty_fc) on
फिल्म से जुडी सुनील की एक फोटो सोशल मीडिया पर भी देखी गई है। फिल्म में सुनील शेट्टी पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं जो कि एक सरदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी एक इंडियन पुलिस वाले की है जो एक कॉल सेंटर में करोड़ों रुपए के हो रहे फ्रॉड का पर्दाफाश करता है।
फिल्म अमेरिकन-चाइनीज फिल्म मेकर जैफरी चिन के डायरेक्शन में बनाई जा रही है। खास बात यह कि फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में भी होगी।
View this post on InstagramSHOOT MODE!!! @navin.p.shetty @justmenindia
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
बता दें, सुनील शेट्टी इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर चल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कन्नड़ फिल्म में डेब्यू किया था। वह कन्नड़ फिल्म पहलवान में नजर आए थे।
Published on:
14 Oct 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
