scriptActors Prakash Raj to Govinda who married again with their wives | Prakash Raj ही नहीं Govinda और Anu Kapoor भी कर चुके हैं दूसरी बार शादी, वजह भी काफी दिलचस्प हैं | Patrika News

Prakash Raj ही नहीं Govinda और Anu Kapoor भी कर चुके हैं दूसरी बार शादी, वजह भी काफी दिलचस्प हैं

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2021 07:29:29 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रकाश राज ने 55 साल की उम्र में दोबारा शादी करके सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने ये शादी अपने बेटे के कहने पर की है।

Actors Prakash Raj to Govinda who married again
Actors Prakash Raj to Govinda who married again

नई दिल्ली। साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने अभी हाल में दूसरी बार शादी की है। जिसको लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा से दूसरी बार शादी रचाई. अपनी पत्नी से दूसरी बार शादी करने वाले प्रकाश अकेले अभिनेता नहीं है। इसके पहले भी बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा और अनु कपूर भी इस तरह की दोबारा शादी कर चुके है। पत्नी से दूसरी बार शादी करने की इनकी वजह भी काफी दिलचस्प हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.