31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kajol ने देश के नेताओं को बताया अनपढ़ और विवेकहीन, अब सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

The Trial Kajol Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने प्रोजेक्ट द ट्रायल को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कह दिया कि हमारे देश में अशिक्षित राजनीतिक नेता हैं।

2 min read
Google source verification
Actres Kajol told leaders of country uneducated The Trial news

काजोल

The Trial Kajol Statement: बॉलीवुड की सदाबाहर एक्ट्रेस काजोल ने बहुत समय के बाद वेब सीरीज से वापसी की है। काजोल अब वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आएंगी, लेकिन उससे पहले ही काजोल सुर्खियों में आ चुकी हैं। द ट्रायल के प्रमोशन के दौरान अपनी कही गई बातों के लिए काजोल की आलोचना की गई है।

कोई काजोल को सही तो कोई गलत बता रहे हैं
काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान देश के अशिक्षित राजनेताओं पर बयान दिया है। एक्ट्रेस का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके बाद नेटिजन्स ने भी उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया। यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। कोई काजोल को सही तो कोई गलत बता रहे हैं।

काजोल ने अपने बयान में कहा, “भारत में बदलाव काफी धीमा है, क्योंकि लोग परंपराओं में फंसे हुए हैं और उनके पास एक अच्छी शिक्षा का काफी अभाव है। हमारे देश में अशिक्षित राजनीतिक नेता हैं। जो हमें लीड कर रहे हैं। राजनेता देश पर शासन करते हैं। उनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास सही नजरिया भी नहीं है, जो मुझे लगता है कि शिक्षा की कमी के कारण है।”

इसके बाद एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा, “प्रिय काजोल, एक निश्चित लहजे में अंग्रेजी बोलना शिक्षा नहीं है। यह कौशल हो सकता है। दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉ. जयशंकर, निर्मला मैम, किरण रिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षित नेताओं का शासन है। जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते।”

यह भी पढ़ें: विद्या बालन की फिल्म 'नीयत’ में सस्पेंस-थ्रिलर की भरमार, 4 साल बाद एक्ट्रेस ने किया दमदार कमबैक

वहीं काजोल के बयान पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया, “काजोल कहती हैं कि हम पर अशिक्षित और अदूरदर्शी नेताओं का शासन है। किसी को गुस्सा नहीं आया क्योंकि जरूरी नहीं कि उनकी राय सच हो और उन्होंने किसी का नाम भी नहीं लिया। लेकिन सभी भक्त नाराज हैं। कृपया राजनीति का पूरा ज्ञान न लें।”

Story Loader