scriptActres Kajol told leaders of country uneducated The Trial news | Kajol ने देश के नेताओं को बताया अनपढ़ और विवेकहीन, अब सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल | Patrika News

Kajol ने देश के नेताओं को बताया अनपढ़ और विवेकहीन, अब सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

Published: Jul 09, 2023 02:21:48 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

The Trial Kajol Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने प्रोजेक्ट द ट्रायल को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कह दिया कि हमारे देश में अशिक्षित राजनीतिक नेता हैं।

Actres Kajol told leaders of country uneducated The Trial news
काजोल
The Trial Kajol Statement: बॉलीवुड की सदाबाहर एक्ट्रेस काजोल ने बहुत समय के बाद वेब सीरीज से वापसी की है। काजोल अब वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आएंगी, लेकिन उससे पहले ही काजोल सुर्खियों में आ चुकी हैं। द ट्रायल के प्रमोशन के दौरान अपनी कही गई बातों के लिए काजोल की आलोचना की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.