13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदिति राव हैदरी इस राजसी परिवार से रखती हैं ताल्लुक, असम के पूर्व गवर्नर की हैं ग्रैंड नीस

अदिति ने 6 साल की उम्र से ही भारतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था और वो जानी मानी डांसर लीला सैमसन की शिष्या भी रह चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 28, 2018

Aditi rao hydari

Aditi rao hydari

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 28, अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था। वह हैदराबाद के राजसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदिति, अकबर हैदरी की पड़पोती हैं। साथ ही वह असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड नीस (Grand Niece) हैं। तो ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ अनसुने तथ्य बताएंगे। तो आइए जानते हैं ः

अदिति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

अदिति ने 6 साल की उम्र से ही भारतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था और वो जानी मानी डांसर लीला सैमसन की शिष्या भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई आंध्र प्रदेश से की लेकिन उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से की। खबरों के मुताबिक, अदिति ने साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी लेकिन लगभग 4 साल में ही दोनों अलग हो गए। ऐसा कहा जाता है कि एक इंटरव्यू के दौरान अदिति से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

मां-पिता के सरनेम का करती हैं इस्तेमाल

अदिति के नाना जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे और शांता रामेश्वर राव हैदराबाद के जाने-माने एजुकेशनलिस्ट के साथ ही ओरीएंट ब्लैकस्वान पब्लिशिंग हाउस के चेयरपर्सन थे बता दें कि अदिति अपनी मां विद्या राव और पिता एहसान हैदरी दोनों का उपनाम (सरनेम) इस्तेमाल करती हैं। वो कहती हैं कि उनकी मां ने उन्हें पाला और बड़ा किया जबकि अदिति के पिता भी उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग