एक्ट्रेस Ankita Lokhande ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें फोटोज में लाल सूट में नज़र आई अभिनेत्री कैप्शन में खुद के लिए जीने की कही बात
नई दिल्ली। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने सोशल हैंडल्स पर कोई ना कोई तस्वीर या फिर वीडियो पोस्ट करती ही रहती है। जिसे देख उनके फैंस उनकी दीवाने हो जाते हैं। हाल ही में अंकिता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह काफी सिंपल लेकिन काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं। उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी यह दिलकश अंदाए लोगों को काफी पसंद आ रही है।
अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में वह लाल सूट पहने हुए नज़र आ रही हैं। मिनिमल मेकअप और सिंपल गोल्डन ज्वैलरी के साथ वह काफी सुंदर दिखाई दी रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ अपने फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है। जिसमें वह कहती हैं कि "आखिर में लोग वहीं कहेंगे जो उन्हें लगता है। इसलिए दूसरों को प्रभावित करने के लिए अपनी जिंदगी मत जियो। खुद को प्रभावित करने के लिए अपनी जिंदगी जियो।" कुछ समय पहले हरी साड़ी पहने हुए फिल्म 'लुटेरे' के गाने 'सांवर दूं' पर डांस करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
आपको बता दें अंकिता ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने पहला शो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग किया था। जिसका नाम पवित्र रिश्ता था। दोनों की जोड़ी को इस शो में साथ में काफी पसंद किया गया। जिसके बाद रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए। टीवी से फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रूख करते हुए फिल्म 'मर्णिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' और 'बागी 3' में नज़र आई। इन दोनों ही फिल्मों में वह काफी छोटे किरदार में दिखाई दीं। लेकिन उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।