16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री Divya Chaukse की मौत से हिल गया बॉलीवुड, आखिरी ट्वीट में मांगी थी मदद

अभिनेत्री दिव्या चौकसे (Divya Chouksey passed away)का हुआ निधन दिव्या चौकसे कैंसर से पीड़ित थीं।

2 min read
Google source verification
Actress Divvya Chouksey Has Passed Away

Actress Divvya Chouksey Has Passed Away

नई दिल्ली। साल 2020 बॉलीवुड के लिए एक काल बनकर सामने आया है जहां एक के बाद एक हो रही मौतों से फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आ रही हैं। सुशांत, सरोज की मौत से अभी लोग उबर ही नही पा रहे थे कि अब एक और मौत की आई खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। अभिनेत्री व मॉडल दिव्या चौकसे(Actor-Singer Divya Chouksey Dies) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिव्या चौकसे की अचानक हुई मौतकी जानकारी उनकी दोस्त और बहन ने फेसबुक के जरिए दी। दिव्या चौकसे (Divya Chouksey death)के निधन की खबर सामने आने के साथ ही फैंस ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।

View this post on Instagram

Merry Christmas yo 🎁

A post shared by D I V V Y A (@divvyachouksey) on

दिव्या चौकसे (Actor-Singer Divya Chouksey Dies Due to Cancer)कैंसर की लंबी बीमारी से काफी दिनों से लड़ रही थीं। दिव्या की खास दोस्त निहारिका रायजादा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर उनकी मौत की जानकारी उनके फैंस को दी है। वहीं दिव्या की बहन ने भी सौम्या की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि मेरी कजिन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे आज निधन हो गया है।'

सौम्या ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'दिव्या ने काफी कम उम्र में अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छी जगह बना ली थी। उन्होने कई सारी फिल्मों और सीरियल्स में काम किया। आज वो हमें यूं छोड़ कर चली गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

दिव्या चौकसे ( Divya Chouksey last tweet)सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं। लेकिन मरने से पहले उन्होनें अपने ट्विटर पर आखिरी ट्वीट करके फैंस से मदद मांगी थी। दिव्या (Divya Chouksey passed away due to cancer) का आखिरी ट्वीट सात मई का था। दिव्या ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था, 'क्या कोई misseltow थेरेपी के बारे में जानता है। तो मेरी मदद जरूर करें ।

बता दें कि दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'है अपना दिल तो अवारा' से की थी। इस फिल्म में दिव्या(Divya Chouksey film) ने 'सान्या दलवानी' का किरदार निभाया था। दिव्या ने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी काम किया था। इसके अलावा दिव्या कथक, बॉलरूम और डांस में महारथ हासिल थीं बता दे है कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इस लिस्ट में इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान, और योगेश सहित कई और नाम शामिल हैं।