
पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा अनोखा प्रपोजल! बॅायफ्रेंड ने ऐसे किया प्यार का इजहार, अब एक्ट्रेस ने कर ली सगाई,पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा अनोखा प्रपोजल! बॅायफ्रेंड ने ऐसे किया प्यार का इजहार, अब एक्ट्रेस ने कर ली सगाई,पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा अनोखा प्रपोजल! बॅायफ्रेंड ने ऐसे किया प्यार का इजहार, अब एक्ट्रेस ने कर ली सगाई
'ये जवानी है दिवानी' ( ye jawani hai dewani ) , 'साहो' ( saaho ) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एलविन शर्मा ( evelyn sharma ) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के डेंटल सर्जन और बिजनेसमैन तुषान से सगाई कर ली है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी है। एवलिन और तुषान लगभग एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।
बॅायफ्रेंड ने हॉर्बर ब्रिज पर किया था प्रपोज
एक इंटरव्यू के दौरान एवलिन ने बताया कि तुषान ने उन्हें सिडनी के मशहूर हॉर्बर ब्रिज पर प्रपोज किया था। इस मौके को खास बनाने के लिए तुषान ने एक गिटारिस्ट का इंतजाम भी किया था जो उन दोनों ने फेवरिट गानों की धुन दे रहा था। इसके बाद जब तुषान ने घुटनों के बल बैठकर एवलिन को अपना लिखा हुआ एक स्पेशल नोट सुनाया तब एक्ट्रेस ने हां कहा। अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए एवलिन ने कहा, हम पिछले साल एक ब्लाइंड डेट में मिले थे, जिसे हमारे एक अच्छे दोस्त ने सेट किया था। तुषान बहुत ही रोमांटिक है और वह मुझसे भी ज्यादा फिल्मी है।
शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होंगी एवलिन
शादी के बारे में जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'शादी की डेट तय होते ही हम मिलकर उसकी घोषणा करेंगे। फिलहाल हम एक दूसरे के साथ कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं। शादी के बाद मैं ऑस्ट्रेलिया में रहना पसंद करूंगी। सिडनी मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। लेकिन भारत से मेरा नाता हमेशा बना रहेगा।' गौरतलब है कि एवलिन शर्मा नौंटकी साला, ये जवानी है दिवानी और साहो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Published on:
08 Oct 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
