31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tanuja Hospitalised: 80 साल की तनुजा की बिगड़ी तबीयत, ICU में एडमिट काजोल की मां

Tanuja Hospitalised: काजोल की मां और एक्ट्रेस तनुजा को तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वह ICU में भर्ती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
actress_tanuja_hospitalised.jpg

एक्ट्रेस तनुजा की बिगड़ी तबीयत

Tanuja Hospitalised: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें मुम्बई के जुहू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनुजा इस वक्त अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। तनुजा 80 साल की हो गई हैं और कहा जा रहा है कि उन्हें उम्र के चलते कई बीमारियां हो गई हैं। जिस कारण उनकी हालत खराब हुई तो उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

डॉक्टर्स की निगरानी में है एक्ट्रेस (Actress Tanuja Admit In Hospital)
80 साल की तनुजा और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की मां फिलहाल डॊक्टरों की निगरानी में हैं और उनके हेल्थ को लगातार मॊनिटर किया जा रहा है। PTI के अनुसार, सूत्र से पचा चला है कि तनुजा इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं। वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। घबराने वाली बात नहीं है। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि उन्हें आखिर हुआ क्या है।

16 साल की उम्र में की थी एक्टिंग की शुरूआत (Kajol Mother Heath Update)
बता दें कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को हुआ था। कम उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया था। केवल 16 की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म 'छबीली' (1960) रिलीज हुई और इसके बाद वह साल 1962 की फिल्म 'मेम दीदी' में नजर आईं थी।