Actress Kareena Kapoor Khan Is Enjoying With Her GirlGang
नई दिल्ली। बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते खूब सुर्खियो में बनी हुई हैं। बेबो भी प्रेग्नेंट होने के बावजूद काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। फिर चाहें वह सोशल मीडिया पर हो या फिर उनकी गर्ल गैंग के साथ हो। जब भी करीना का यह गर्ल गैंग साथ आता है। वह तुरंत सुर्खियों में बन जाता है। कुछ समय पहले ही करीना ने अपने इंस्टाग्राम ( Kareena Kapoor Khan Instagram ) पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह अपनी सहेलियों के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
अभिनेत्री ने जो तस्वीर शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) उनकी बहन अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora ), नताशा पूनावाला ( Natasha Poonawalla ) और मल्लिका भट्ट ( Mallika bhatt ) दिखाई दे रही हैं। इन सभी के बीच एक चेहरा गायब है और वह है करीना की बहन और मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) का। जिसका जिक्र बेबो ने अपने कैप्शन में किया है। इस तस्वीर में एक कई खूबसूरत महिलाओं को देखा जा सकता है। वहीं बेबो के चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ देखने को मिल रहा है। फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है। "मिसिंग लोलो ।"
तस्वीर में सभी के लुक की बात करें तो करीना खूसूरत नीले रंग की आउटफिट में दिखाई दीं। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप और बन बनाया है। जिसमें वह बेहद ही सिंपल और स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं। वहीं मलाइका और अमृता ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में नज़र आईं। आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले मलाइका ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) संग सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और करीना संग हिमाचल गई थीं। जहां दोनों का साथ में घूमते हुए स्पॉट किया गया।
Published on:
09 Jan 2021 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
