बॉलीवुड

दुखों से भरी थी अभिनेत्री Karishma Kapoor की शादीशुदा जिंदगी, प्रेग्नेंसी के दौरान सास ने मारा था जोरदार थप्पड़

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) गुज़रे जमाने की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। उनकी खूबसूरती और शानदार फिल्में आज लोगों के दिलों पर जादू चलाती हैं। लेकिन जितनी उनका करियर सफल रहा उतनी उनकी पर्सनल लाइफ असफल काफी दुखों से भरी रही। आज भी करिश्मा की जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं जो आज भी काफी इंडस्ट्री में मशहूर हैं।

2 min read
Nov 16, 2020
Actress Karishma Kapoor Marriage Life

नई दिल्ली। साल 2003 में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) ने बिजनेसमैन संजय संग शादी कर ली थी। दोनों की शादी काफी समय तक अच्छी ढंग से चली। 13 साल के बाद दोनों के बीच टकराव होना शुरू हो गया। जिसके बाद 2016 में दोनों तलाक ले लिया। तलाक के बाद संजय के बर्ताव को लेकर कई खबरें सामाने आई। जिसने सबको चौंका दिया। जिसमें से एक करिश्मा की सास का उनको थप्पड़ मारने का किस्सा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। बताया जाता है कि संजय के कहने पर ही उनकी मां ने करिश्मा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

खबरों की मानें तो बताया जाता है कि अभिनेत्री प्रेग्नेंसी के बाद करिश्मा को उनके पति संजय ( Karishma Kapoor Husband Sanjay ) ने एक ड्रेस को पहनने को कहा था। जिसमें वह फिट नहीं हो पा रही थी। जिसके बाद संजय ने अपनी मां को कहा कि वह करिश्मा के मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दें।

कहते हैं संजय ने करिश्मा को प्रेग्नेंसी ( Karishma Pregnancy ) के बाद एक ड्रेस पहनने को कहा था, जिसमें वह फिट नहीं हो पाई थीं और इसी के बाद उन्होंने अपनी मां से ऐक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ने को भी कहा था। इस बात का खुलासा खुद करिश्मा कपूर ने संजय के खिलाफ दर्ज की गई याचिका में इस बात का जिक्र किया था। जिसके बाद से यह किस्सा काफी सुर्खियों में बना रहा।

Published on:
16 Nov 2020 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर