
नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था।
Nargis Fakhri Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह रॉकस्टार, मद्रास कैफे और हाउसफुल तीन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। इसके बारे में जानकर आप की भी रूह कांप सकती है।
नरगिस का सनसनीखेज खुलासा
नरगिस ने मैशेबल मिडल ईस्ट को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए भूतिया अनुभव साझा किए थे। उन्होंने बताया था कि यह उस समय की बात है जब वह मुंबई में नई-नई आई थीं। अभिनेत्री ने कहा, "मुंबई में मुझे एक अपार्टमेंट मिला। वह हिल रोड पर कब्रिस्तान के पास था। इस अपार्टमेंट में मैं केवल तीन दिन ही रह सकी थी।"
हर रोज सपने में आता था डरावना शख्स
उन्होंने आगे बताया, मैं हर रात अजीब सपना देख रही थी और मेरी नींद तीन बजे खुल जाए करती थी। यह काफी डरा देने वाला अनुभव था। अभिनेत्री ने कहा, "सपने में मुझे हर रोज एक पीले रंग का 6 फुट 5 इंच लंबा डरावना शख्स नजर आता था। वह सपने में रोज मुझे कब्रिस्तान तक ले जाता था और ताजा गड़े मुर्दों को निकालकर उनका मांस खाता था। वह मुझे भी इसे खाने के लिए कहता था। मुझे यह सपना कई दिनों तक आया और इस ने मुझे पूरी तरह से विचलित कर दिया।"
अलमारी में मिले मृत पक्षी
उन्होंने आगे बताया कि तब उन्होंने वहां नहीं रहने का फैसला किया। अभिनेत्री ने साझा किया कि जब उन्होंने पैकर्स को बुलाया तो उनमें से एक को घर की एक अलमारी में छह मृत पक्षी मिले। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से वह पूरी तरह से स्तब्ध रह गई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नरगिस जल्द हरि हर वीरा मल्लू नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
पहली फिल्म से ही फेमस हो गई थीं नरगिस
नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस के पिता पाकिस्तानी मूल के थे, जबकि मां अमेरिकी थीं। नरगिस जब 6 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे।
भारत आने पर उन्हें पहली फिल्म इम्तियाज अली की रॉकस्टार मिल गई। इसमें उन्होंने रणबीर कपूर के अपोजिट काम किया। उनके काम को काफी पसंद किया गया। नरगिस एक ही फिल्म से काफी फेमस हो गईं।
इसके बाद में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म मद्रास कैफे में काम किया। इसके अलावा अजहर जैसी फिल्म में भी दिखीं। उन्होंने सलमान खान और शाहिद कपूर की फिल्मों में आइटम डांस भी किया है।
Published on:
20 Oct 2023 12:33 pm
