Sooryavanshi Movie Update : रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रही निहारिका रायजादा ( Niharica Raizada ) ने कहा ' एक्शन-ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी उनके लिए गेम चेंजर साबित होगी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म से जुडी कई बातें शेयर की।
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी ( Sooryavanshi Movie ) के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रही निहारिका रायजादा ( Niharica Raizada ) ने कहा ' एक्शन-ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी उनके लिए गेम चेंजर साबित होगी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म से जुडी कई बातें शेयर की।
निहारिका रायजादा ने कहा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा और इससे उन्हें एक्ट्रेस के रूप में काफी कुछ सीखने को मिला है जो उनकी आगे की बॉलीवुड जर्नी के लिए महत्वपूर्ण है।
निहारिका ने आगे कहा कि, मैं फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, मुझे लगता है कि फिल्म सूर्यवंशी रोहित शेट्टी, उनकी टीम और मेरे लिए भी गेमचेंजर होगी।
उन्होंने फिल्म के मुख्य किरदार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लेकर कहा, "अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ दोनों बहुत अच्छे लोग हैं और स्क्रीन पर उनके अभिनय का हर कोई दीवाना है"
निहारिका का कहना है, रोहित शेट्टी ने हर एक्टर को इंडस्ट्री में एक जबरदस्त किरदार से पहचान दी है। उन्होंने अजय देवगन को 'बाजीराव सिंघम', रणवीर सिंह को 'संग्राम खलेराव' ( सिम्बा ) और अब अक्षय सूर्यवंशी..
यह फिल्म एक शानदार फिल्म बनकर सामने आएगी। फिल्म के दूसरे शेड्यूल को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
बता दें, फिल्म में निहारिका कथित तौर पर एक एटीएस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। वे जिम में अपने शरीर को फिल्म के किरदार के लिए फिट कर रही हैं। फिल्म सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी और करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।