Salman Khan Heroine: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के पास अपना इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं है। ऐसे में वह दूसरों के घर काम करके अपना गुजारा कर रही हैं।
Salman Khan Heroine Pooja Dadwal: बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस आज पाई-पाई के लिए तरस रही हैं। उन्हें गंभीर बीमारी हो गई है। जिसके इलाज के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं। जब उन्हें अपनी जानलेवा बीमारी का पता चला था तो उनके पति ने उनका साथ छोड़ दिया। ये वो एक्टर हैं जो सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। आईये जानते हैं कौन है वो फेमस अभिनेत्री...
...तो ऐसा हो गया एक्ट्रेस का हाल
बता दें, हम जिस हीरोइन के बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में मुख्य भूमिका में थीं। उनका नाम है पूजा डडवाल। वीरगति सन 1995 में आई थी और उस समय पूजा की उम्र 17 साल थी पर ये फिल्म फ्लॉप रही और आज पूजा गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्हें ट्यूबरकुलोसिस (TB) जैसी गंभीर बीमारी है। जैसे ही उनके पति को पूजा की बीमारी की जानकारी मिली उन्होंने पूजा को छोड़ दिया था। फिर पूजा के पास न तो पैसे थे न खाने का कोई जरिया। खूबसूरत दिखने वाली लड़की एक कंकाल बन गई थी।
पूजा ने 2020 में किया था फिल्म में काम
पूजा ने अपनी तबीयत के बारे में सलमान खान को बताया और उनसे मदद मांगी और सलमान ने उनकी काफी मदद भी की। फिर एक बार पूजा ने ठीक होकर साल 2020 में पंजाबी फिल्म 'शुक्राना: गुरु नानक देव जी' से वापसी की। इस फिल्म से उन्हें उम्मीदें थीं कि फिल्म कमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फिल्म फ्लॉप साबित हुई और गुमनाम हो चुकी पूजा एक बार फिर गुमनामी के अंधेरे में खो गईं।
बता दें, पूजा आज भी एक चॉल में रहती हैं और वहीं से टिफिन सर्विस चला रही थी। लेकिन बाद में वे मुंबई में एक परिवार के साथ रहने लगीं। वहां वह उस परिवार के घर में काम करती हैं।