
नई दिल्ली: सारा अली खान आजकल अपनी फिल्म ( Sara Ali Khan ) 'लव आज कल' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सारा और कार्तिक की ये फिल्म वीकेंड पर रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस बीच सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सारा इस वीडियो में अपनी फिल्म 'लव आज कल' के सॉन्ग 'हां मैं गलत' पर डांस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by ZOE 🦋 (@sara_ki_shayaari) on
सारा अली खान के इस वीडियो को उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। एक्ट्रेस (Sara Ali Khan Dance Video) का यह डांस वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अपनी कोरियोग्राफर के साथ डांस प्रैक्टिस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक जॉगर पहना हुआ है। इसके अलावा आपको बता दें कि सारा और कार्तिक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
'लव आज कल (Love Aaj Kal)' ने पहले ही दिन 12 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन 8 करोड़ कमाए। ऐसे में देखा जाए तो वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' ने अब तक 30 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर ये फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है।
Updated on:
18 Feb 2020 12:06 pm
Published on:
18 Feb 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
