नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2021 11:37:42 am
Shweta Dhobhal
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनका हर एक अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। स्टाइल के मामले में भी एक्ट्रेस किसी से कम नहीं हैं, लेकिन कुछ समय पहले अपनी आउटफिट को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सुनना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर से उनकी वह तस्वीरें वायरल होने लगी है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स हो या फिर हॉलीवुड सेलेब्स फैंस की नज़र उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल पर भी होती है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स की तस्वीरें आती ही वह झट से वायरल हो जाती है। तस्वीरें पसंद आईं तो जमकर होगीं तारीफ नहीं तो हमेशा के लिए ट्रोल होते रहेंगे। कुछ ही किस्सा हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) संग देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले शिल्पा को सड़को पर बिना पैंट के घूमते हुए देखा था। जिसके बाद से वह आज तक ट्रोल रही हैं। उनकी वह वीडियो एक बार से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है।