
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को वक्त मिला है कि वो अपने अतीत की तरफ जरा मुड़कर देखें। यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई एक्टर अपने बचपन के दिनों को याद कर रहा है। अब हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया है।
View this post on InstagramA post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर की है। ये उनके स्कूल के दिनों की फोटो है। इसमें वह स्कूल की हेडगर्ल बनने पर शपथ ले रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन ने लिखा- 'ये एक बड़ा थ्रो बैक है जिसे देखकर मैं थोड़ा प्राउड फील करती हूं तो थोड़ा शर्मिंदा भी होती हूं।' तापसी ने बताया कि वो हमेशा से स्कूल की हेड गर्ल बनने के सपने देखती थीं। और जब उनका ये सपना पूरा हो गया तो वह शपथ लेते हुए सोच रही थी कि अगर आप किसी चीज को चाहो तो वो आपको मिलकर ही रहती है।
इसीलिए वह शर्म से सामने नहीं देख पा रही थी। तापसी की ये तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि तापसी की कुछ ही वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। साथ ही तापसी की एक्टिंग की भी काफी सराहना की गई।
Published on:
07 Apr 2020 06:02 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
