13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेबा बख्तियार: वो एक्ट्रेस जो चुपके से कर लेती थी शादी, 4 बार बनीं दुल्हन, 2 पति भारत से, 2 पाकिस्तान से

Actress Zeba bakhtiar: जेबा बख्तियार, वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्म 'हिना' ने रातोंरात भारत और पाकिस्तान में स्टार बना दिया था।

2 min read
Google source verification
Zeba bakhtiyar

जेबा बख्तियार के बांयें में अदनान सामी और दांयें में जावेद जाफरी.

Actress Zeba bakhtiar: जेबा बख्तियार ने हाल ही में अपने पूर्व पति सिंगर अदनाम सामी से अपने तलाक पर बात की है। उन्होंने बताया है कि उनको तलाक लेने और बच्चे की कस्टडी हासिल करने में कितनी दिक्कतें आईं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'हिना' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो जबरदस्त हिट रही थी लेकिन निजी जिंदगी में जेबा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जेबा ने 4 शादियां कीं और उनकी जिंदगी काफी उथलपुथल भरी रही।

जेबा बख्तियार ने 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। IMAGE CREDIT:


बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही कर चुकी थीं शादी
पाकिस्तान के एक बहुत प्रभावशाली परिवार में 1965 में जन्मीं जेबा ने 17 साल की उम्र में 1982 में अपने ही शहर क्वेटा के रहने वाले सलमान गिलानी से शादी कर ली थी। हालांकि 5 साल में ही ये रिश्ता खत्म हो गया। 1980 के दशक में उन्होंने पाकिस्तानी टीवी सीरियल अनारकली से एक्टिंग डेब्यू किया और खूब शोहरत पाई। कपूर परिवार ने उनको अनारकली में देखा और फिल्म 'हिना' में ऋषि कपूर की हीरोइन बना दिया।

हिना फिल्म के एक सीन में ऋषि कपूर के साथ जेबा बख्तियार IMAGE CREDIT:


जावेद जाफरी से की गुपचुप शादी

हिना मुंबई आईं तो उनकी मुलाकात एक्टर, डांसर जावेद जाफरी से हुई। 1989 में उन्होंने जावेद से गुपचुप शादी कर ली लेकिन 1990 में ही दोनों अलग हो गए। जावेद से अलग होने के बाद हिना की जिंदगी में पूर्व पाकिस्तानी और अब भारतीय हो चुके सिंगर अदनान सामी आए। 1993 में दोनों ने शादी की। दोनों का रिश्ता जल्दी ही खराब हो गया। 1997 में दोनों अलग हो गए। दोनों के बीच लंबे समय तक मुकदमेबाजी भी चली।

यह भी पढ़ें: Netflix पर पाकिस्तान की पहली सीरीज, नजर आएंगे फवाद, माहिरा खान, सनम सईद जैसे सितारे

बॉलीवुड में काम ना मिलने के बाद जेबा पूरी तरह पाकिस्तान में ही शिफ्ट हो गईं। पाकिस्तान में वो टीवी और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने लगीं। 2008 मेंजेबा ने सोहेल लगारी से शादी की। सोहेल ने अपने इस रिश्ते पर पब्लिकली बहुत कम बात की है। ऐसे में हिना की चार शादियों की बात करें तो सलमान और सोहेल पाकिस्तान से हैं। वहीं अदनाम सामी और जावेद जाफरी भारत में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'जवान' का कमाल, लॉक की ऐतिहासिक डील, गौरी खान के खाते में पहुंचे 250 करोड़