11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

72 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड कमबैक, ‘डॉन’ के साथ काम कर कमाया नाम

Zeenat Aman: बॉलीवुड के कई जानें-मानें चहरे अक्सर पर्दे से गायब हो जाते हैं। वहीं इनमें से एक दिग्गज एक्ट्रेस एक बार फिर वापसी कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 06, 2024

actress_zeenat_aman_bollywood_comeback.png

Zeenat Aman: साल 2024 की शुरुआत के साथ ही फिल्मों ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाया हुआ है। जनवरी के महीने में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। वहीं अब कई और फिल्में आगे इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें से लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं एक्ट्रेस जीनत अमान अब फिल्मों में धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार है।

इस फिल्म से होगा कमबैक
एक्ट्रेस जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। 'बन टिक्की' से जीनत दोबारा बॉलीवुड में कदम रखेंगी। जीनत अमान के साथ इस फिल्म में शबाना आजमी और अभय देओल नजर आने वाले हैं। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीनों स्टार्स की एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म की जानकारी सभी के साथ साझा की।

मनीष मल्होत्रा ने लिखा पोस्ट
मनीष मल्होत्रा ने लिखा, 'द ग्रेट शबाना आजमी और जीनत अमान दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं.. उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक। वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में हैं, जो हम सभी को पसंद हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि वे दशकों के बाद हमारे दूसरी प्रोडक्शन फिल्म बन टिक्की के लिए एक साथ आ रही हैं। यह एक संवेदनशील फिल्म है, जिसे फराज आरिफ अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। दोनों के साथ फिल्म में अभय देओल नजर आएंगे। शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।'



यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने शेयर की गुड न्यूज़, गोल्डन वीजा पाने वाला बना पहला परिवार