
Zeenat Aman: साल 2024 की शुरुआत के साथ ही फिल्मों ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाया हुआ है। जनवरी के महीने में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। वहीं अब कई और फिल्में आगे इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें से लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं एक्ट्रेस जीनत अमान अब फिल्मों में धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार है।
इस फिल्म से होगा कमबैक
एक्ट्रेस जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। 'बन टिक्की' से जीनत दोबारा बॉलीवुड में कदम रखेंगी। जीनत अमान के साथ इस फिल्म में शबाना आजमी और अभय देओल नजर आने वाले हैं। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीनों स्टार्स की एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म की जानकारी सभी के साथ साझा की।
मनीष मल्होत्रा ने लिखा पोस्ट
मनीष मल्होत्रा ने लिखा, 'द ग्रेट शबाना आजमी और जीनत अमान दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं.. उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक। वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में हैं, जो हम सभी को पसंद हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि वे दशकों के बाद हमारे दूसरी प्रोडक्शन फिल्म बन टिक्की के लिए एक साथ आ रही हैं। यह एक संवेदनशील फिल्म है, जिसे फराज आरिफ अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। दोनों के साथ फिल्म में अभय देओल नजर आएंगे। शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।'
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने शेयर की गुड न्यूज़, गोल्डन वीजा पाने वाला बना पहला परिवार
Updated on:
06 Feb 2024 08:57 am
Published on:
06 Feb 2024 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
