
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। रामायण पर आधारित इस फिल्म का एक ओर जहां फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को विवादों से बचाने के लिए मेकर्स एक के बाद बदलाव कर इसे सुपरहिट बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट भी जारी कर दी है।
बता दें कि प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके पहले ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को 9 मई को जारी करने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं खबरें यह भी हैं कि ट्रेलर रिलीज होने से एक दिन पहले 8 मई को हैदराबाद में मेकर्स स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जहां प्रभास के फैंस को 'आदिपुरुष' का ट्रेलर दिखाया जाएगा।
बता दें कि 'आदिपुरुष' के आने वाले ट्रेलर में आपको वो सारी खामिया बिल्कुल भी नहीं देखने को मिलेंगी, जिसे लेकर फिल्म के कास्ट और डायरेक्टर को निशाना बनाया गया था। अब आने वाले ट्रेलर में आपको भगवान श्रीराम के गले में जनेउ, सीता मां के मांग में सिंदूर, रावण की लंबी दाढ़ी और हनुमान का अद्भुत अवतार देखने को मिलेगा जो कि इससे पहले टीजर और पोस्टर में नहीं देखा गया था।
खबर ये भी है कि विवादों से बचने के लिए डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बन रही 'आदिपुरुष' के प्रमोशन इवेंट से सैफ अली खान को दूर रखने का प्लान बनाया है। जाहिर है कि फिल्म में सैफ रावण का रोल प्ले कर रहे हैं। पिछले साल जारी टीजर में उन्हें रावण के किरदार में देखने के बाद काफी विवाद हुआ था। हालांकि कभी हनुमान के तो कभी राम के लुक पर जमकर बहस हुई थी। इन सभी विवादों से होते हुए फाइनली अब फिल्म 16 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Published on:
04 May 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
