29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adipurush Trailer : मेकर्स ने जारी की आदिपुरुष के ट्रेलर की रिलीज डेट, श्रीराम बनकर इस दिन आएंगे प्रभास

Adipurush Trailer Release Date Out : डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी समय से खबरों में बनी हुई है। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच मेकर्स ने एक बड़े बदलाव के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 04, 2023

adipurush_trailer_update_prabhas_and_kriti_sanon_starrer_film_trailer_to_be_released_on_9_may.png

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। रामायण पर आधारित इस फिल्म का एक ओर जहां फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को विवादों से बचाने के लिए मेकर्स एक के बाद बदलाव कर इसे सुपरहिट बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट भी जारी कर दी है।

बता दें कि प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके पहले ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को 9 मई को जारी करने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं खबरें यह भी हैं कि ट्रेलर रिलीज होने से एक दिन पहले 8 मई को हैदराबाद में मेकर्स स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जहां प्रभास के फैंस को 'आदिपुरुष' का ट्रेलर दिखाया जाएगा।

बता दें कि 'आदिपुरुष' के आने वाले ट्रेलर में आपको वो सारी खामिया बिल्कुल भी नहीं देखने को मिलेंगी, जिसे लेकर फिल्म के कास्ट और डायरेक्टर को निशाना बनाया गया था। अब आने वाले ट्रेलर में आपको भगवान श्रीराम के गले में जनेउ, सीता मां के मांग में सिंदूर, रावण की लंबी दाढ़ी और हनुमान का अद्भुत अवतार देखने को मिलेगा जो कि इससे पहले टीजर और पोस्टर में नहीं देखा गया था।

यह भी पढ़े - द केरल स्टोरी की रिलीज को चुनौती देने वाली याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इनकार

खबर ये भी है कि विवादों से बचने के लिए डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बन रही 'आदिपुरुष' के प्रमोशन इवेंट से सैफ अली खान को दूर रखने का प्लान बनाया है। जाहिर है कि फिल्म में सैफ रावण का रोल प्ले कर रहे हैं। पिछले साल जारी टीजर में उन्हें रावण के किरदार में देखने के बाद काफी विवाद हुआ था। हालांकि कभी हनुमान के तो कभी राम के लुक पर जमकर बहस हुई थी। इन सभी विवादों से होते हुए फाइनली अब फिल्म 16 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े - सलमान खान के डूबते करियर की नैया पार लगाएंगे सोहेल खान, 300 करोड़ी फिल्म पर शुरू करेंगे काम