आदित्य चोपड़ा(Aditya Chopra) का 49वां जन्मदिन है पहली पत्नी को इस वजह से दिया था तलाक(divorce)
नई दिल्ली। बॉलीवुड में सितारों की शादियां बेहद खास होती है। क्योंकि शादी को खास बनाने के लिए कोरोंड़ो रूपए खर्च करना इनके लिए आम बात होती है। लेकिन कभी-कभी शादियों के साथ साथ टूटने वाले रिश्ते भी पैसों को लेकर चर्चे का विषय बन जाते है जैसा कि फिल्म के जाने माने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा (film director aditya chopra) के साथ हुआ था। आदित्य चोपड़ा आज अपना 49 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे है। आज हम बताते है उनकी जिंदगी से जुड़ी रोचक बात..
बॉलीवुड की चकाचौध से हमेशा दूर रहने वाले आदित्य की निजी जिंदगी के पल काफी दिलचस्प है। उन्होंने साल 2001 में पायल खन्ना से पहली शादी की थी, लेकिन यह शादी मात्र 8 साल के अंदर ही टूट गई। कहा जाता है कि इस शादी की टूटने के सबसे बड़ी वजह रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) थी। रानी मुखर्जी को पाने के लिए आदित्य ने अपनी पहली पत्नि से 2009 में तलाक ले लिया था।
इसके बाद ही आदित्य की जिंदगी में रानी मुखर्जी की एंट्री हुई। लंबे समय तक (Rani Aditya relationship) दोनों रिलेशनशिप में रहे। फिर 21 अप्रैल 2014 को दोनो ने इटली में जाकर शादी रचा ली। आज रानी और आदित्य एक नन्ही सी बच्ची के माता पिता बन चुके हैं, जिसका नाम अदीरा चोपड़ा है।
कहा जाता है कि पहली पत्नि से छुटकारा पाने के लिए आदित्य को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। आदित्य ने पायल को 50 करोड़ रुपए दिए थे।
बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नही हुआ है जब पहली पत्नि को तलाक देने के लिए कीमत देने पड़ी हो, इससे पहले भी कई बड़े स्टार कपल हैं जिन्होंने तलाक के लिए भारी कीमत अदा की है। जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान ने जब अमृता को तलाक दिया था तब सैफ ने एलिमनी के तौर पर अमृता को 5 करोड़ रुपए दिए थे। सुजैन खान औऱ ऋतिक रोशन का जब तलाक हुआ था तो ऋतिक को भी इसके लिए भारी रकम चुकानी पड़ी थी।