
disha patani
आदित्य रॉय कपूर Aditya Roy Kapur और दिशा पाटनी Disha Patani इन दिनों आने वाली फिल्म 'मलंग' Malang के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों ही स्टार्स ने पहली बार गूगल के कैमियो एप के जरिए अपने फैंस के सवालों के जबाब दिए। उन्होंने फिल्म 'मलंग' के शूटिंग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि किस तरह फिल्म की कहानी ने उन्हें अट्रैक्ट किया। आइए जानते हैं स्टार्स की जुबानी।
आदित्य ने ऐसे किया वर्कआउट
फिल्म 'मलंग' की तैयारियों और डाइट प्लान को लेकर आदित्य रॉय कपूर ने गूगल कैमियो पर दो सवालों का जवाब देते हुए अपने विचार साझा किए।
'मलंग' के लिए क्या कसरत की?
आदित्य रॉय ने बताया कि 10 सकेंड के वीडियो में तो यह बताना मुश्किल है कि 'मलंग' के लिए वर्कआउट कैसे कैसे किया। लेकिन हर दिन में दो घंटे कार्डियो और वेटलिफ्टिंग करता था। डाइट का भी पूरा ध्यान रखता था।
'मलंग' की कहानी ने आपको कैसे आकर्षित किया?
आदित्य ने बताया कि 'मलंग' की कहानी से अट्रैक्ट होने का पहला कारण तो मोहित सूरी के साथ दोबारा काम करना था। दूसरा मैं फिल्म के जोनर से काफी प्रभावित था। क्योंकि मैं एक्शन जोनर की फिल्म करने का इच्छुक था। तीसरी बात यह थी कि इस फिल्म का एक गाना गोवा में फिल्माया जाना था। इसलिए काफी इंप्रेस हुआ।
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी ने भी फिल्म 'मलंग' और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर गूगल कैमियों एप पर चार सवालों के जवाब दिए। पहले सवाल का जवाब देते हुए दिशा ने बताया कि उनके एक भाई और एक बहन है।
क्या दिशा के भाई—बहन हैं?
दिशा ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मेरे एक भाई और एक बहन है।
'मलंग' में कौनसा सीन फिल्माना ज्यादा मजेदार था?
दिशा ने बताया कि अगर मैं 'मलंग' के सबसे मजेदार सीन की बात करूं तो मेरे लिए शूटिंग के दौरान वाटर स्पोर्ट यानी पानी में फैन करना सबसे ज्यादा मजेदार रहा। मैंने इस दौरान काफी मजे किए।
क्या आप टैटू बनवाना चाहती हैं?
दिशा ने कहा कि मैं कोई टैटू नहीं बनवाना चाहती।
ऐसी कौनसी मूवी है जिसे देखने के बाद आपकी लाइफ चेंज हो गई?
दिशा ने बताया कि हॉलीवुड मूवी एवेंजस को देखने के बाद मेरी लाइफ चेंज हो गई। यह हमेशा मेरे लिए सबसे बेस्ट फिल्म रहेगी।
Updated on:
26 Jan 2020 05:52 pm
Published on:
26 Jan 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
