
Adnan Sami Slams Pakistani Twitter users after calling him major
नई दिल्ली | सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। किसी ना किसी बात पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश (Adnan Sami trolled) करते हैं। हालांकि इस मामले मे अदनान भी ट्रोलर्स की अच्छे से क्लास (Adnan Slams Pakistani Twitter users) लगाते हैं। हाल ही में अदनान को जब ट्रोल किया गया तो उन्होंने यूजर्स को खूब लताड़ लगाई और तीखे कमेंट कर सबकी बोलती बंद कर दी। दरअसल अदनान ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पुराने जमाने के एक्टर अजीत दिखाई दे रहे हैं। अदनान ने इसपर कमेंट भी किया और वो यूजर्स ने निशाने पर आ गए।
सिंगर अदनान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवंगत एक्टर अजीत खान की एक फोटो वाला मीम शेयर (Adnan Sami shared bollywood meme) किया है । इस फोटो पर लिखा है- मोना डार्लिंग, तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारी शर्ट पर चाय गिर गई है। अब वह टी-शर्ट बन हो चुकी है। अदनान ने इसे शेयर करते हुए लिखा- अजीत जी बहुत कूल व्यक्ति थे। इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने अदनान को मेजर कहकर पुकारा (Troller called Adnan Sami Pakistani spy)। जिसे जासूस कहा जाता है। ये ज्यादातर यूजर्स पाकिस्तान से होने की खबर है। उसने लिखा- हाय मेजर, पहले साथ देने के लिए शुक्रिया लेकिन अब क्या... सीक्रेट लगता है। अदनान ने इस यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा- टाई पहनने से अकल घुटनों से ऊपर नहीं आती बेटा। घुन के ऊपर वरक लगा दो तो वह फिर भी घुन ही रहती है, समझे। अगला।
उसके बाद अदनान ने एक और यूजर ने मजा (Adnan took class of troller) चखाते हुए कहा- बेटा तू सजेस्ट न कर। उसके लिए अकल चाहिए है जो तेरे डीएनए में नहीं है। और हां, डीएनए गूगल कर लेना। अब खूटे पर चढ़ और दफा होजा। अगला। बता दें कि अदनान को ट्रोल करने में ज्यादातर यूजर्स पाकिस्तान से थे इसीलिए इस तरह के कमेंट कर रहे थे।
Published on:
08 Jul 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
